शिवली के श्री ताराचन्द्र इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

1
32

कस्बा शिवली के श्री ताराचन्द्र इंटर कॉलेज (Shree Tarachandra Inter College, Shivli) में जिला अधिकारी के निर्देशन पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सशक्त प्रजातंत्र के लिए नारे लगाकर विद्यार्थियों ने मुख्य बाजार एवं चौराहों पर आम जनमानस को सोचने के लिए आकर्षित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के निर्देशानुसार शिवली नगर पंचायत क्षेत्र के श्री तारा चन्द्र इण्टर कालेज (Shree Tarachandra Inter College, Shivli) के प्रधानाचार्य एस के अग्रहरि के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छत्राओं द्वारा दिन शनिवार को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सशक्त प्रजातंत्र के लिए नारे लगाकर विद्यार्थियों ने मुख्य बाजार एवं चौराहों पर रैली निकाल कर मतदान की तिथि, समय, मतदान करने का तरीका आदि के विषय में आम जनमानस को जागरूक किया। छात्र छात्राओं द्वारा हाथ मे तख्ती लेकर उसमें लिखे स्लोगन, पहले मतदान बाद में दूसरे काम लेकर जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य एस के अग्रहरि, शिक्षक जाग्रति तिवारी, एसडी शुक्ला, विवि सिह, मनीष गुप्ता, अरविंद कुमार, श्याम जी, शैलेन्द्र कुमार, राजीव लोचन बाजपेयी, विकास कुमार, ज्ञानेश कुमार, शशिकांत दीक्षित, अमित प्रजापति, मो वसीम खां, आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.