कौशांबी: उत्तर प्रदेश के केशरवानी समाज (Kesharwani community) के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक पिछड़ेपन को देखते हुए 1991 से लगातार केशरवानी समाज के लोग उत्तर प्रदेश सरकार से इस जाति को अन्य पिछड़े वर्ग में सम्मिलित करने की मांग लगातार कर रहे हैं। बिहार व झारखंड राज्य में केशरवानी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल भी किया जा चुका है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केसरवानी समाज के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता भी हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी बात पर विचार किया जाएगा।
केशरवानी समाज (Kesharwani community) को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश केसरवानी वेश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ राज गुप्ता उर्फ गोल बाबू के नेतृत्व में सोमवार को भारी संख्या में समाज के लोग जनपद मुख्यालय मंझनपुर में एकत्रित हुए। धरना प्रदर्शन सभा करने के बाद सैकड़ो की संख्या में केशरवानी समाज के लोग पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। अपर जिला अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचे, जिन्हें जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी ने ज्ञापन पढ़ कर सुनाया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा।
अपर जिला अधिकारी ने केसरवानी समाज (Kesharwani community) को आश्वस्त किया है कि वह यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज देंगे। इस मौके पर कैलाश केसरवानी, पूर्व चेयरमैन सुशील केसरवानी, पत्रकार आशीष केसरवानी, तीर्थ राज गुप्ता, गोल बाबू, शम्भू लाल केशरवानी, बीरेन्द्र कुमार केसवानी, प्रमेश कुमार केसरवानी, अजय केशरवानी, राधेश्याम केशरवानी, अशोक केशरवानी, प्रदुम नारायण, विवेक केसरवानी, अंशुल केसरवानी, नरेश चंद्र, पूर्व चेयरमैन, आनंद कुमार, अन्नू, दीपक केसरवानी, पूर्व चेयरमैन अरुण केसरवानी, चेयरमैन संतोष कुमार, मुकुन्दी लाल, पवन कुमार केशरवानी, अजय केसरवानी, सुबोध केशरवानी, अरविंद केशरवानी, पंकज गामा, संतोष नागा, सुमित केशरवानी सहित सैकड़ो की तादात में केशरवानी समाज के लोग धरना प्रदर्शन ज्ञापन में सम्मिलित हुए।