लम्बी बैटरी लाइफ और टॉप साउंट क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया ईयरबड, जानें खूबियां

आपको बता दें कि ये नई इयरबड सीरीज Vivo TWS 3 सीरीज ईयरबड्स के के सक्सेसर हैं, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।आइये इनके बारे में जानते हैं।

0
14

Vivo अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास डिवाइस लाता रहता है, और इसी के साथ vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए Vivo TWS 4 और TWS 4 HiFi इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को हाल ही में चीन में पेश किया गया है। आपको बता दें कि ये सीरीज Vivo TWS 3 सीरीज का सक्सेसर है जिसे 2022 में लॉन्च किया गया है। इसमे 45 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।आपको बता दें कि ये नई इयरबड सीरीज Vivo TWS 3 सीरीज ईयरबड्स के के सक्सेसर हैं, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।आइये इनके बारे में जानते हैं।

Vivo TWS 4 सीरीज की कीमत

TWS 4 की बात करें तो इसे 399 युआन यानी लगभग4,599.67 रुपये की कीमत पर रेश किया गया है। वहीं अगर TWS 4 हाई-फाई की बात करें तो इस फोन को 499 युआन यानी लगभग 5,752.51 रुपये में मिलती है। आपको बता दें कि TWS 4 को डार्क ब्लू और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। TWS 4 हाई-फाई को अल्टीमेट ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इन डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 3 अप्रैल से ये डिवाइश चीन में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

TWS 4 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज को पहले इयरबड यानी TWS 4 में क्वालकॉम का S3 Gen 2 साउंड प्लेटफॉर्म है। वहीं TWS 4 Hi-Fi में आपको S3 Gen 3 साउंड प्लेटफॉर्म मिलता है, जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है। ये दोनों मॉडल इन-ईयर फिट के लिए डिजाइन किए गए हैं और इसमें 55dB नॉइस कैंसिलेशन और 45 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिलती हैं। ये डिवाइस वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.4 और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए सिरेमिक टंगस्टन स्पेशियल डायाफ्राम का उपयोग करते हैं। इन ईयरबड्स एआई-एन्हांस्ड कॉल नॉइस में कमी और 44 ms की लो लेटेंसी देते हैं। TWS 4 हाई-फाई 1.2mbps रेट और APTx एडेप्टिव पर हाई क्वालिटी वाले APTx लॉसलेस ऑडियो एन्कोडिंग का सपोर्ट करता है।