Vivo Y58 5G आज होगा लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत

vico फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस के अलावा इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। आइये इसके बारे में जानते है।

0
10

Vivo Y58 5G को आज भारत में लॉन्च किया जाना है। ये कंपनी का बजट फोन होगा जिसे कई खास फीचर्स के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में उतारा जाएगा। फिलहाल इस फोन के कई फीचर लॉन्च से पहले ही सामने आ गए थे। यहां हम आपको इस फोन के लॉन्च से लेकर प्राइस और फीचर्स तक सारी जरूरी डिटेल बताएंगे। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo आज अपने नए बजट फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को आज यानी 20 जून को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स को लेकर कई जानकारी सामने आई है ।पिछले हफ्ते लीक में इसके कुछ फीचर्स सामने आए है। इस किफायती फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस के अलावा इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। आइये इसके बारे में जानते है।

कीमत और डिजाइन

कीमत की बात करें इसके रिटेल बॉक्स की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई है। इसमें कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। आपको बता दे उम्मीद है कि फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये होगी। साथ ही ये फोन स्लीक सुंदरबन ग्रीन कलर में आ सकता है।

Vivo Y58 5G स्पेसिफिकेशन (संभावित)

डिस्प्ले- Vivo Y58 5G में शार्प फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले हो सकता है, जिस 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024nits की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है।

प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होने की बात सामने आई है, जिसमे साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा वीवो 8GB तक एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम मिल सकता है।

कैमरा- Y58 5G में डुअल रियर सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की बात सामने आई है।

बैटरी- Vivo Y58 5G में पूरे दिन आपको पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर, सुरक्षित अनलॉकिंग के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here