मुश्किलों में फसे विवेक बिंद्रा, पीड़ित महिला के भाई ने शिकायत की दर्ज

पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर' विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है।

0
23

यूपी के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ (Motivational Speaker) विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा।

पुलिस के मुताबिक, विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिन्होंने दावा किया था कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में हुई थी, जहां ये रहते हैं। 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा और उनकी मां प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जब यानिका बीच-बचाव करने के लिए आगे आई, तो विवेक बिंद्रा ने उस पर हमला कर दिया। कथित तौर पर हमले से यानिका को चोट आ गई।

विवेक बिंद्रा का पत्नी से झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है। आरोप है कि यानिका के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनका कान का पर्दा तक फट गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि विवेक बिंद्रा, बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (बीबीपीएल) के सीईओ हैं और उन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।

हाल ही में यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘बिग स्कैम एक्सपोज़’ शीर्षक से एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कुछ छात्रों ने विवेक बिंद्रा की कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने का दावा किया था। हालांकि, विवेक बिंद्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है। बता दे कि, विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर को यानिका से शादी की।