भुवनेश्वर जा रहा विस्तारा विमान दिल्ली वापस लौटा

हाइड्रोलिक फेल्‍योर के कारण इमरजेंसी का एलान कर एयर विस्‍तार विमान को भुवनेश्वर से दिल्ली वापस लौटाया गया|

0
71

दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर की एयर विस्‍तारा (Air Vistara) फ्लाइट में सवार पैसेंजर बाल-बाल बच गए| जब हाइड्रोलिक फेल्‍योर (hydraulic failure) के कारण आपातकालीन लैंडिंग कराने की घोषणा करनी पड़ी| नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)ने सोमवार को यह खबर दी|

हालांकि, उड़ान ने दिल्‍ली में सुरक्षित लैंडिंग की और सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं| नागर विमानन महानिदेशालय से कहा गया हैं, “हाइड्रोलिक फेल्‍योर के कारण फुल इमरजेंसी की ऐलान के बाद एयर विस्तारा (Air Vistara) की दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर जाने वाली फ्लाइट UK 781की दिल्‍ली में सुरक्षित लैंडिंग हो गई है| सभी यात्रीगण सुरक्षित हैं|” इस मामले में गहन जानकारी का इंतजार किया जा रहा है|

गौरतलब है कि, पिछले कुछ महीनों में विमानों के खराब होने के कई मामले सामने आए हैं| एक अधिकारी के मुताबिक, 3 जनवरी को तकनीकी खराबी के कारण थाईलैंड में फुकेत के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो का एक विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आया था|

इंडिगो 6ई-1763 के पायलट ने सुबह 6:41 बजे थाईलैंड के लिए उड़ान भरी थी| विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी के बाद यह दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह करीब 7:31 बजे लौट आया था| एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि, “विमान में तकनीकी खामी के चलते इंडिगो के पायलट ने ऐहतियाती लैंडिंग की इजाजत मांगी| ATC ने प्रक्रिया के मुताबिक, फुल इमरजेंसी लैंडिंग का घोषणा करते हुए इसकी परमिशन दी थी|

शारजाह से हैदराबाद जा रहे एक इंडिगो विमान में भी तकनीकी खामी की घटना की सूचना मिली थी| पायलट के तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद विमान को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था| बाद में विमान को ऐहतियातन कराची शहर में लैंड कराया गया|