वीरेंद्र सिंह: नीट परीक्षा में हुई इस धांधली से लाखों बच्चों के सपनों पर छाया संकट

चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपाइयों ने नीट परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों के खिलाफ लाल बहादुर शास्त्री घाट, वरुणा पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया।

0
8

Varanasi News: नीट परीक्षा परिणाम पर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्र-अभिभावकों के साथ-साथ कई कोचिंग संचालक भी लगातार नीट परीक्षा के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की साख पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, नीट परीक्षा परिणाम की धांधली के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपाइयों ने नीट परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों के खिलाफ लाल बहादुर शास्त्री घाट, वरुणा पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया।

चंदौली के सपा सासंद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का संवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है। कई राज्यों से हुई गिरफ्तारियां साफ बता रही हैं कि इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।

सपा सांसद ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए इस पूरे मामले में गुजरात कनेक्शन और खुलेआम भ्रष्टाचार का जिक्र किया। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी इस मामले पर विशुद्ध चुप्पी साधे हुए हैं। धरना प्रदर्शन करने वाले एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रदेश महासचिव सयुस किशन दीक्षित, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप मिश्र, महानगर अध्यक्ष सयुस राहुल गुप्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here