Gujarat: सूरत शहर के इस्कॉन मंदिर के निकट जहांगीरपुर में विरास फिल्म प्रोडक्शन एवं धनराज मोशन पिक्चर (Dhanraj Motion Picture) द्वारा ऑफिस का शुभारंभ किया गया। इस खास अवसर पर राहुल के विरास एवं रामलखन डी सहानी समेत सूरत शहर के बाहर से फिल्म जगत से जुडी हस्तियाँ तथा अन्य मेहमान गण भी इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए। पिछले कई वर्षों से अथक परिश्रम व प्रयास के बाद दोनों भाइयों द्वारा ऑफिस खोलने का प्रयास किया जा रहा था, अब जाकर मेहनत रंग लाई है।
आपको बता दे कि फिल्म उद्योग शिवाय फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मीडिया जगत से भी दोनों भाई जुड़े हुए हैं। फिलहाल यह प्रयास दोनों प्रोडक्शन की तरफ से निरंतर जारी रहेगा तथा सूरत शहर के कलाकारों व अन्य फिल्म जगत से जुड़ने वाले लोगों को भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु प्रयास किए जाएंगे। सूरत की प्रतिभा को निखारना और भी ज्यादा प्रतिभाशाली बनाने हेतु समय समय पर प्रयास करते हुए सूरत की गरिमा को गौरवान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
अब जरा बात कर लेते हैं दोनों प्रोडक्शन्स में आगे क्या आने वाला है और क्या प्रयास रहेगा? विरास फिल्म प्रोडक्शन द्वारा वेर सौराष्ट्र की रसधार तथा वीरांगना की पेशकश बहुत जल्द ही जनता के समक्ष पेश की जाएगी। तो वही दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा विदेशी मेहमान राइटर, डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर राम लखन डी सहानी धनराज मोशन पिक्चर (Dhanraj Motion Picture) द्वारा 2024 तक रिलीज करने का पूर्ण प्रयास रहेगा। अखिल भारतीय प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति तथा आक्रांताओं के प्रभाव से भारत की संस्कृति में किस-किस प्रकार के बदलाव आए और हमारी भारतीय संस्कृति कैसे धुमिल हो रही है? इस पर प्रकाश डालते हुए पिक्चर बनाएगी।
उत्सव समिति सूरत शहर तथा छत्रपति शिवाजी फाउंडेशन सूरत शहर, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रीय महासचिव विजय भाई मैसूरिया के साथ वसंत भाई नगरालेय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु शामिल रहे। कार्यक्रम में शामिल मेहमान गण में सूरत महानगर पालिका नगर प्राथमिक शिक्षण समिति चेयरमैन स्वाति बेन सोसा, शांति लाल भाई, दिवाली बाग चेरिटेबल ट्रस्ट विट्ठल भाई पटेल, सहयोगकर्ता असिस्टेंट डायरेक्टर गौरव सोनी, प्रोड्यूसर पराक्रम सी. आर.आर, .आर. फिल्म कलाकार पूजा बोरिचा, फाइटर ग्रुप रवि भाई, गार्डन ग्रुप हर्ष मेहता, हार्दिक भट्ट, गुजराती हिंदी फिल्म डायरेक्टर, मुंबई डायरेक्टर रफीक शेख बरोड़ा, करण राजपूत, कुबेर फिल्म, गुजराती फिल्म डायरेक्टर गोकुल भाई बारिया, फिल्म कलाकार गुजराती हिंदी भोजपुरी में भी कार्य कर रहे हैं। इस खास अवसर पर जोगिंदर भाई, बी सहानी, गणेश एवं धनराज मोशन पिक्चर्स के खास सहयोगी जय राम भाई सहानी, कल्पनाथ सहानी, विकास सहानी, जलेश्वर केसरी तथा अंकित केसरी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।