Banda: जेडीयू की नेता शालिनी पटेल (Shalini Patel) के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों की समस्या को लेकर 200 ग्रामीणों ने दीया बिसंडा खंड विकास अधिकारी को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शालिनी पटेल (Shalini Patel) ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पिपरी खरेवा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। बिसंडा खंड विकास अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित बातों पर प्रकाश डाला गया है –
- ग्राम पंचायत पिपरी खेरवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को आवास एवं शौचालय से वंचित रखा गया है। उनको तुरंत आवास मुहैया कराया जाए। गरीब लोग झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान ₹20000 की मांग कर रहे हैं कि ₹20000 दो तब आपको आवास मिलेगा। इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए और पात्रों को आवास मिलना चाहिए, जिनके चार मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है, उनको आवास मिला है। इस भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।
- गरीब लोगों का राशन कार्ड तुरंत बनाया जाए जो सचमुच में राशन कार्ड के पात्र हैं। गरीब हैं उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाता है और जो अपात्र हैं उनको राशन कार्ड गरीबी रेखा का जारी किया जाता है। इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए
- जिन कुओ का निस्तार हो रहा है, उनकी तुरंत मरम्मत व साफ-सफाई कराई जाए। ग्रामवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं, जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। इनकी साफ सफाई के लिए सरकार के द्वारा पैसा आता है लेकिन ग्राम पंचायत स्तर में बंदरबांट किया जाता है।
- जिन कुओ का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उनको तुरंत पाटा जाए क्योंकि सभी कुवें खुले हुए हैं। पिपरी खेरवा गांव के लोगों ने बताया है कि कई बार जानवर कुवें में गिर गए हैं और कई बार गांव के छोटे-छोटे बच्चे खेलते वक्त गिर गए हैं। इन दुर्घटनाओं से बचाया जाए और उस कुंए को तुरंत पाटा जाए।
- हर ग्राम पंचायत में हर घर जल योजना में गांव की जो गलियां आरसीसी खड़ंजा को ठेकेदारों ने तोड़ा है उससे ग्रामीणों को आने-जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं। कई बार लोग कीचड़ में गिर गए हैं। कुछ लोगों के हाथ पैर भी टूटे हैं। जब कंपनी टेंडर लेती है। प्रावधान होता है कि जो भी वर्क करते समय बिल्डिंग सड़क खड़ंजा कुछ भी नुकसान होता है तो उस कंपनी का उत्तरदायित्व होता है कि उसकी मरम्मत करवाया जाए। करीब डेढ़ साल से हर ग्राम पंचायत में यही हाल है। अपनी मनमानी कर रहे हैं इनकी तुरंत मरम्मत करवाई जाए।
- ग्राम पंचायत पिपरी खेरवा में कई मोहल्लों में हैंडपंप नहीं है। लोग दूर से पानी लाते हैं और जब वहाँ पानी लेने जाते हैं। उस मोहल्ले के लोग आपस में लड़ने झगड़ने लगते हैं तुरंत वहां पर हैंडपंप लगवाया जाए। जल ही जीवन है। पानी से किसी को वंचित ना रखा जाए।
- ग्राम पंचायत पिपरी, खेरवा, बाघापुराना, कुलुकेरा, भदावल कई ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी नहीं जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव और प्रधान सफाई कर्मी से पैसा ले लेते हैं, इसलिए सफाई कर्मी सफाई नहीं करता है। तत्काल जांच कराई जाए और जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई हो और स्वच्छता अभियान का ध्यान भी रखा जाए।

जनता दल यूनाइटेड शालिनी पटेल (Shalini Patel) महिला विंग उत्तर प्रदेश ने खंड विकास अधिकारी बिसंडा को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो बांदा डीएम का घेराव करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बांदा जिला प्रशासन और खंड विकास अधिकारी बिसंडा की होगी।
इस मौक़े पर शालिनी देवी बिसंडा ब्लॉकअध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड आरती सिंह, बिसंडा ब्लाक अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड रविंद्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड, राजीव प्रसाद, पूनम, सुनैना, सिया लंकेश्वरी, राजरानी, गुड़िया, फुल कुमारी, शोभा देवी, उर्मिला, सरोज, शोभना, गुड़िया, गीता आदि लोग मौजूद रहे।