सिद्धार्थनगर जिले में ग्राम प्रधान के पक्ष में आये ग्रामीण

0
53
Siddharthnagar district

Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) में ग्राम प्रधान के लिए सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुष व कई सारे ग्राम प्रधानों ने घंटों चिलचिलाती धूप में प्रदर्शन करने के लिए थाने पर हुए इकठ्ठा। ऐसा नजारा जनपद सिद्धार्थ नगर (Siddharthnagar district) के थाना समयमाता कठेला पर देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे ग्राम प्रधान पर लगाए गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उनपर लिखा गया संगीन मुकद्दमा वापस लिया जाए।

आपको बता दे कि ईंट भट्ठे पर काम कर रही एक महिला ने ग्राम प्रधान पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा पंजीकृत कराया है। वहीं गाँव की अन्य महिलाओ का कहना है कि प्रधान किसी महिला को आंख उठा कर नही देखते। ऐसा कृत्य वह कर ही नहीं सकते। दूसरी महिला ने कहा कि यह तीसरी बार है जब मौजूदा प्रधान पर पूर्व प्रधान द्वारा ऐसा आरोप लगाया गया है। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्रामीणों से पता चला है कि इससे पहले भी आरोपिता तीन अलग अलग लोगों पर आरोप लगा चुकी है। ऐसे में पुलिस को सोचना चाहिए कि ऐसे संगीन मुकद्दमे दर्ज करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले।