ग्राम सचिव ने कडरी गौशाला में गौवंशो की सुरक्षा व्यवस्था के दिये निर्देश

0
43

शिवली, कानपुर देहात: कडरी गौशाला (Kadri Gaushala) में गौवंशो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाखो रुपये लागत की टीन शेड व बाउंड्रीवाल कराये जाने की तैयारियों में ब्लॉक कर्मचारी जुट गए है। ग्राम सचिव ने गौवंशो को गुड़ खिलाकर उनकी हालात को देख उन्हें हरा चारा उपलब्ध कराने व साफ सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए।

विकास खण्ड मैथा के कडरी गौशाला (Kadri Gaushala) में लाखों रुपए से गौवंशो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टीन शेड व बाउंड्रीवाल कराये जाने की तैयारियों में ग्राम प्रधान अंकुश व ब्लॉक कर्मी पूरी तरह जुट गए है। ग्राम पंचायत सचिव विपिन त्रिपाठी ने कड़री गौशाला का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था एवं गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था किए जाने की बात कही। साथ ही गोवंशो को गुड खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। विपिन त्रिपाठी ने बताया कि गोवंश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाखों रुपए की लागत से कडरी गौशाला का जीर्णोद्धार कराया जाएगा, जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। ग्राम प्रधान अंकुश राजपूत ने बताया कि गांव के बाहर गौशाला बनी होने से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। कभी-कभी जंगली जानवर गौवंशो पर हमला कर देते हैं। जिसके लिए गौशाला का बाउंड्री वाल कराया जाना बहुत ही जरूरी है।