उत्तर प्रदेश: बाँदा जिले (Banda) के शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस डिपो कार्यालय में डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। एआरएम पर चालको और परिचालकों ने पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह पर झांसी की एंटीकरप्शन टीम ने कार्यवाही की थी।
आपको बता दे कि ड्यूटी लगाने के नाम पर क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह ₹10000रुपये की रिश्वत मांगते थे। संविदा चालक की शिकायत पर 11000 रुपए लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा।
क्षेत्रीय प्रबंधक को एंटी करप्शन ने कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। मीडिया के प्रश्नों पर उत्तर देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को ख़ारिज करते हुए बताया कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक पर चालकों ने पहले भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह बांदा (Banda) डिपो ज्वाइन करने के उपरांत विवादों की सुर्खियों में बने रहते थे।