हरदोई में अध्यापिका के द्वारा बच्चों की पिटाई करने का वीडियो वायरल

वीडियो के वायरल होने के बाद अभिभावकों के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी।

0
32

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सहायक अध्यापिका रजनी शंखवार के द्वारा नोनिहाल बच्चों की पिटाई करने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद अभिभावकों के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी।

जहाँ शिकायत के बावजूद भी अभी तक आरोपी शिक्षिका रजनी शंखवार पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राथमिक विद्यालय जामू के अन्य अध्यापकों ने भी सहायक अध्यापिका रजनी शंखवार पर प्रताड़ित करने व एससी एसटी एक्ट के साथ अन्य मुकदमा में फसाने का भी अध्यापकों ने आरोप लगाया हुआ है। पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया है की जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वही हरदोई के प्राथमिक विद्यालय जामू की सहायक अध्यापिका रजनी शंखवार पर गंभीर आरोप लगे हुए हैं मौजूद अध्यापकों के द्वारा बताया गया है कि सहायक अध्यापिका के द्वारा प्रतिदिन विद्यालय में मौजूद अध्यापकों को प्रताड़ित किया जाता है स्कूल परिसर में आने वाले बच्चों को भी प्रताड़ित किया जाता है। जिससे परेशान होकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी लेकिन शिकायत के बावजूद भी अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।