महिला के साथ हाथापाई करते चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल

मारपीट का वीडियो बनाने पर महिला व उसकी पुत्री के साथ चौकी प्रभारी ने की छीना-झपटी

0
3

फतेहपुर, किशनपुर: थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी अंतर्गत साहबपुर गांव में पिता और पुत्र में घर के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर परिवार के सभी लोग चौकी में इकट्ठा हो गए थे। किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज (Chowki incharge) नीरज कुशवाहा ने बुजुर्ग गजोधर के साथ मार पीट लगा। इतने में ही गजोधर की पुत्री सविता देवी पीटने का वीडीयो बनाने लगी। वीडीओ बनाने से बौखलाए चौकी इंचार्ज (Chowki incharge) नीरज कुशवाहा ने सविता देवी से जबरदस्ती गाली गलौज व हाथापाई करते हुए मोबाइल छीन लिया और वीडीयो डिलीट कर दिया।

साहबपुर गांव निवासी दलित गजोधर के तीन पुत्र विनोद कुमार, संदीप कुमार और दिलीप कुमार है। दिलीप अपने पिता से अलग होने को लेकर विवाद हो गया था। जिससे दिलीप और उसके भाई, पिता व मां शीतला और बहन सविता देवी चौकी आए थे। चौकी में आपस में कहासुनी हो रही थी, तभी चौकी इंचार्ज (Chowki incharge) आग बबूला हो गए और गजोधर को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। उसी दौरान उसकी पुत्री ने चौकी इंचार्ज की इस हरकत को कैमरे में कैद करने के लिए मोबाइल निकाला और पूरी घटना की वीडियो बनाने लगी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने महिला के साथ हाथापाई व मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और पूरी घटना का वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले का एक युवक ने वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वही घटना के बाद चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने परिवार के सभी सदस्यों का धारा 151 में चालान कर दिया।