Meerut: भारतीय सेना आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 मई को यादगार बनाने जा रही है। क्रांति महोत्सव के चलते चार दिन आयोजन होगा। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित होंगे। इसको देखते हुए मेरठ (Meerut) कैंट क्षेत्र में चार दिन प्रमुख मार्गो पर वाहनों का आवागमन बंद रखने का फैसला किया गया है। आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर पुलिस, प्रशासन, कैंट बोर्ड और सब एरिया की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में कैंट में ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है।
लगातार चार दिन तक होगा नाट्य मंचन
पुलिस के अनुसार क्रांति महोत्सव के अंतर्गत ‘1857 : एक क्रांति गाथा ‘ नाटक का मंचन किया जायेगा। भारतीय सेना की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान मेरठ कैंट में 5 मई, 6 मई, 8 मई और 10 मई को इस नाटक का मंचन किया जायेगा। पुलिस, प्रशासन के अफसरों के अलावा इस आयोजन में स्कूली बच्चों के साथ साथ सामाजिक संगठन भी भाग लेंगे।
शाम पांच से रात नौ बजे तक बंद रहेगा यातायात
साकेत चौक से मॉल रोड, टैंक चौक, भगत चौक, मल्होत्रा चौक, औघड़नाथ मंदिर रोड, एमएच रोड पर 5 मई, 6 मई, 8 मई और 10 मई की शाम 5 बजे से 9 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान क्रांति महोत्सव कार्यक्रम के लए केवल वैध पास वाले वाहनों और एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विस वाहनों को ही इन रास्तों से गुजरने की परमिशन दी जाएगी। गांधी बाग सार्वजनिक पार्किंग का प्रयोग सार्वजनिक पदाधिकारियों के एस्कार्ट वाहनों की पार्किंग के लिए होगा।
Comments are closed.