नैनीताल घूमने गए HCL कर्मचारियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

टेंपो ट्रैवलर में सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डा. सुशीला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

0
109

Noida: यूपी के नोएडा से नैनीताल घूमने गए एचसीएल कर्मचारियों का टेंपो ट्रैवलर घटगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डा. सुशीला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा तब हुआ जब सभी कर्मचारी नैनीताल से वापस लौट रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान चलाया। गाड़ी में चालक समेत 22 लोग सवार थे।

नोएडा सेक्टर 126 स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का दल बीते शनिवार को नैनीताल घूमने गया था। दल में 14 लड़क़े और 7 लड़कियां शामिल थी। रविवार को वे वापस लौट रहे थे। जब टैंपो ट्रेवलर कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास पहुंचा तभी वाहन बेकाबू होकर पलट गया। वाहन के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई।

ट्रैवलर में सवार दो युवतियां सयोनी दुबे (28 वर्ष) और जया शाक्य (23 वर्ष) वाहन में ही दबने से बुरी तरह से कुचल गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे में अभिरोम, छवि निवासी साकेत दिल्ली, सागर भौलवाल, दीपक, पारस निवासी चंदन वन मथुरा, पवन कुमार निवासी करनाल हरियाणा बुरी तरह घायल हुए।

अन्य सवारों में शिखा, प्राची, मुस्कान, नवनीत, प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, विष्णु, सुमित, मुकेश, आदर्श और चालक उमेश कुमार कुमार बाल-बाल बच गए। कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन रावत ने बताया कि घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।