लोकसभा चुनाव: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गाँधी (Varun Gandhi) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और अपना पत्ता खोल दिया है। वरुण गाँधी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व संकेत दिया है कि साल 2024 में किस सीट से दाँव लड़ेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में तैयारियाँ भी शुरू कर दी है और समर्थकों के बीच पहुँचकर कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। बता दें कि, वरुण गाँधी (Varun Gandhi) मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।
मैं राजनीति में आवाज उठाने के लिए आया हूं: वरुण गाँधी
वरुण गाँधी (Varun Gandhi) एक बार फिर चुनाव से पूर्व सक्रीय हो गए है और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुँचे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं राजनीति में आवाज उठाने के लिए आया हूँ। इसके साथ ही वरुण ने साफ कर दिया है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पीलीभीत से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं और मेरी मां पीलीभीत के हर इंसान का दुख-दर्द और सुख समझते हैं। पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है और आप सभी लोग मेरा परिवार हैं।”
भारतीय जनता पार्टी छोड़ इस पार्टी में हो सकते है शामिल वरुण गाँधी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गाँधी ने साल 2024 में पीलीभीत से चुनाव लड़ने को लेकर संकेत तो दिए हैं, लेकिन अभी भी उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर संशय बरकरार है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वो 2024 का चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनके भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस या समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लग रही हैं।
इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा है कि, वो अपनी माँ मेनका गाँधी के संग मिलकर नई पार्टी का भी गठन कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक वरुण गाँधी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।