वाराणसी: पैसे के लेन-देन में युवक ने की कबाड़ी वाले की हत्या

0
25

Varanasi: कोतवाली थाना अंतर्गत काल भैरव क्षेत्र के एक मकान में एक युवक ने कबाड़ी वाले की पैसे के लेन-देन में चाकू घोपकर हत्या कर दी। हत्यारे के पिता के अनुसार हत्या करने के बाद युवक स्वयं थाने पहुंचा और हत्या की बात क़ुबूल की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई। मृतक की शिनाख्त दिनेश अग्रहरी पुत्र प्रेम अग्रहरी निवासी पुरानापुल थाना सारनाथ के रूप में की गयी। पुलिस ने मृतक के परजनों को सूचना दे दी है।

इस सम्बन्ध में हत्यारे आशुतोष मिश्रा के पिता फायर ब्रिगेड के रिटायर्ड कांस्टेबल बीरेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि दोपहर में मृतक कबाड़ी घर आया था तो बेटे ने उसे ऊपर बुलाया। वह ऊपर आया और बेटे के साथ बातचीत करने लगा। कबाड़ के रेट को लेकर कुछ बहस होने लगी उसके बाद उसने अपने कमरे में उसे चाकू मार दिया, जिससे उसका पेट फट गया। कबाड़ी नीचे दौड़ा जहाँ बेटे ने दौड़कर उसके गले पर चाकू मार दिया और वह मौके पर ही मर गया। बीरेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि लड़के ने दिनेश को चाकू मारा और फिर कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारे के पिता ने बताया कि उनका लड़का बीबीए कर चुका है और कहीं प्राइवेट काम कर रहा है। ऐसा क्या हुआ कि उसने हत्या कर दी यह नहीं पता चल सका है।