वाराणसी: 30 जुलाई को होगा विश्वनाथ मंदिर के मॉडल का उद्घाटन

0
25
Vishwanath temple

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद केस में ASI सर्वे का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष जहां एक तरफ हाईकोर्ट पहुंची है, तो वही हिंदू पक्ष से जुड़े पक्षकार कोर्ट से बाहर ज्ञानवापी को लेकर माहौल तैयार करने में जुट गए है। ऐसे में हिंदू पक्ष और विश्व हिंदू परिषद अब बीजेपी शासित राज्यों में जाकर विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath temple) के लिए जनजागृति करने वाली है।

वाराणसी में हिंदू पक्ष के द्वारा तैयार विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath temple) के मॉडल का 30 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा। इसे लेकर ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्षकार सोहन लाल आर्या ने बताया कि 30 जुलाई को हिंदू पक्ष और केस से जुड़े अधिवक्ताओं की मौजूदगी में मॉडल का उद्घाटन किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल मौजूद रहेंगे।

सोहनलाल ने आगे बताया कि विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath temple) के मॉडल को उद्घाटन के पश्चात जन जागृति के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ले जाया जाएगा। देश में विश्वनाथ मंदिर के जन जागृति को लेकर पक्षकार सोहनलाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में बीजेपी शासित राज्यों में विश्वनाथ मंदिर के मॉडल को ले जाया जाएगा। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण से पहले जैसे जन जागृति की गई थी, उसी प्रकार विश्वनाथ मंदिर में ज्ञानवापी को लेकर जन जागृति की जाएगी। बीजेपी शासित प्रदेशों में जन जागृति के तहत बताया जाएगा कि कैसे औरंगजेब ने मंदिर को तोड़ कर मस्जिद बनाया। ऐसे में जो तमाम तस्वीर है वह जन जागृति के तहत लोगो को दिखायी जाएगी।