वाराणसी: आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला

जम्मू कश्मीर में हुए हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता ने भी इसकी घोर निंदा की।

0
8

Varanasi News: यूपी के वाराणसी में आज जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर आतंकवाद का पुतला फूंका। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे रहे थे।

विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता ने भी इसकी घोर निंदा की जिस तरीके से आतंकवादियों ने वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने वाले यात्रियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 37 लोग इस हमले में घायल हो गए थे। हम लोगों को जानकारी मिली तो हम लोगों ने इसकी घोर निंदा की यह कायरता वाली हरकत करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि हिंदुस्तान से आतंकवाद का नामो निशान खत्म हो जाए।

उनका कहना है कि 370 हटाने के बाद आतंकवादी जो है वह बौखला गए हैं जिसको लेकर उन लोगों ने 9 तारीख को वैष्णो देवी जा रहे बस पर यात्रियों पर हमला किया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।