Uttar Pradesh: वाराणसी में 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh Rai murder case) में सजा पर फैसला अब 5 जून को होगा| हालांकि अभियोजन और गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद आज फैसला आने की उम्मीद की गयी थी, लेकिन अब इसे कुछ दिनों तक टाल दिया गया है| सोमवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वर्चुअल पेश हुआ।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित अवधेश राय के आवास के गेट पर ही दिन दहाड़े अवधेश राय (Awadhesh Rai murder case) के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। वही इस मामले को लेकर अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश नाइक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड में बहस पूरी हो चुकी है। सोमवार को मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी की तरफ से वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने 31 पन्नों में लिखित बहस दाखिल की। अभियोजन और बचाव पक्ष में जिरह एवं बहस हुई। अब इसकी सुनवाही 5 जून को होगी | यह जानकारी अधिवक्ता अनुज यादव ने दी।