Varanasi: जिलाधिकारी के नेतृत्व में घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान

काशीवासियों से अपील किया कि अपने घाट को स्वच्छ रखें तभी काशी भव्य और सुंदर होगा।

1
30
Varanasi

वाराणसी (Varanasi) में जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के नेतृत्व में घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएम व सीपी ने झाड़ू लगाकर कूड़ा-कचरा उठाया। इसके साथ ही काशीवासियों से अपील किया कि अपने घाट को स्वच्छ रखें तभी काशी भव्य और सुंदर होगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष जोर रहता है जिस पर यह अभियान अनवरत चलाया जाता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मिशन लाइफ के तहत आमजनमानस के जीवन में कैसे बदलाव लाया जा सके इसी को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान सीपी अशोक मुथा जैन ने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ ही साइकिल रैली आदि का भी आयोजन आने वाले दिनों में किया जाएगा।

इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना और पुलिसकर्मियों को समाज की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदसीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में स्वच्छता पर जोर है। सड़कों व गलियों के साथ ही घाटों की सफाई की जा रही है। आने वाले दिनों में वाराणसी (Varanasi) में G-20 की बैठकें होंगी। उनमें देशों के मंत्री शामिल होंगे। ऐसे में शहर को सजाने-संवारने में प्रशासन जुटा हुआ है।

Comments are closed.