Varanasi: काशी घूमने के लिए कानपुर से आया सैलानी गंगा में स्नान के दौरान डूब गया। वाराणसी (Varanasi) के केदार घाट पर स्नान के दौरान सैलानी के गंगा के गहरे पानी में डूबने से हड़कंप मचा गया। डूबने वाले सैलानी की पहचाना आदित्य सिंह कुशवाहा (18) पनकी कानपुर के निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची NDRF, जल पुलिस की टीम डूबने वाले की तलाश में जुटे गए हैं। वही घटना की सूचना एक बाद भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
परिजनों ने बताया कि आज हम 10 लोग कानपुर पनकी से वाराणसी (Varanasi) आए थे। सबसे पहले सुबह 9 बजे केदार घाट स्नान के लिए पहुंचे। गौरी केदारेश्वर मंदिर के ठीक सामने ही हम लोग नहा रहे थे। उसी दौरान आदित्य का पैर फिसला और अनियंत्रित होकर बहने लगा। परिजनों ने बताया कि उसे तैरने नहीं आता था। परिजनों ने बताया कि आदित्य NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए। आसपास उसे खोजने के लिए स्थानीय मल्ला और NDRF की टीम पहुंची। आदित्य के साथ 3 महिलाएं और बाकी आदमी थे। उन्हें गंगा स्नान के बाद गौरी केदारेश्वर मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जाना था। अब उनका रो-रोकर बुरा हाल है।