वाराणसी: LBS एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने का धमकी मिली

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होली से पहले ड्रोन हमले की धमकी भरा लेटर डाक से विभाग को प्राप्त हुआ है।

0
64

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट (Babatpur Airport) को होली से पूर्व ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस-प्रशासन में तहलका मच गया है। जहाँ पुलिस की टीम यह खबर आने के बाद जाँच- पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट(Lal Bahadur Shastri International Airport) पर होली से पहले ड्रोन हमले की धमकी भरा लेटर डाक से विभाग को प्राप्त हुआ। लेटर विमान पतन निदेशक के नाम से था। पैगाम भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा था। पैगाम मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन चौकना हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। वहीं, सीआईएसफ अलर्ट मोड में आ गया है।

संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की है खास नज़र

एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की खास नज़र बनी हुई है। हवाई अड्डा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में तहरीर दी। एसीपी पिंडरा अमित पांडे ने बताया कि, वाराणसी एयरपोर्ट सहित देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को उड़ाने की चेतावनी भरा पत्र मिला है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।