वाराणसी: दालमंडी मार्केट में धड़ल्ले से जारी है चोरी का मोबाईल बेचने और खरीदने का काम

0
97

Varanasi: वाराणसी की सबसे प्रसिद्ध दालमंडी मार्केट (Dalmandi Market)में चोरी का मोबाईल बेचने और खरीदने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को तब हुई जब एक शातिर मोबाइल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। शातिर चोर ने मोबाइल चोरी से लेकर मोबाइल के लॉक तोड़ने और उसे बेचने को लेकर सारे राज पुलिस के सामने उगल दिए। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने दालमंडी से चोरी का मोबाईल खरीदा। उसे बेचने और मोबाइल का लॉक बिना कागजात तोड़ने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी हुए 21 एंड्रॉयड मोबाईल फोन बरामद किये है। 

 डीसीपी काशी जोन ने बताया कि 20 जून को बिहार से आये हुए छात्र व उसके साथी के साथ दोस्ती कर रितिक सोनी ने उन्हें श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर में प्रवेश के पहले लॉकर में उसका और अपना मोबाइल रखवाया। उसके बाद लाकर की चाभी खुद ही ले ली उसके बाद पूजा करने के लिए दोनों को लाइन में लगवाकर रितिक सोनी बाहर आकर लॉकर से मोबाइल निकाल कर चोरी कर लिया था। उसके बाद 14 नंबर को महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु का मोबाइल भी रितिक सोनी ने चोरी कर लिया था।

चौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ रितिक सोनी निवासी भोरुपुर अजगना हरगढ़ मिर्जापुर को चोरी की दो मोबाइल और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी (Dalmandi Market) के दुकानदार इरफान अख्तर और राशिद अहमद के आलावा चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले मो० रेयाज निवास दालमण्डी (Dalmandi Market) को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में रितिक सोनी ने बताया कि वह वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली, मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता है। सभी चोरी की मोबाइल को दालमण्डी स्थित दुकान में बेचता था। चोरी के मोबाइल का लॉक दालमण्डी में तुड़वाकर बाहर भी बेचता था। रितिक सोनी की निशानदेही पर चौक पुलिस ने दालमण्डी से इरफान अख्तर, राशिद अहमद और मो० रेयाज को गिरफ्तार कर इरफान अख्तर से 9, राशिद अहमद से 8 और मो० रेयाज से 2 मोबाइल बरामद किये गये है।