वाराणसी: गंगा पुष्करम कुंभ में गूंजा ‘सबका साथ हो गंगा साफ हो” का नारा

श्रद्धालुओं ने गंगा सफाई में बंटाया हाथ 

1
34

Varanasi: उत्तर और दक्षिण की संस्कृति के मिलन की साक्षी उत्तरवाहिनी गंगा के मानसरोवर घाट पर गंगा पुष्करम कुंभ (Ganga Pushkaram Kumbh) के दौरान “सबका साथ हो गंगा साफ हो” की गूंज सुनाई पड़ी। तेलुगू भाषी दक्षिण के मेहमानों ने गंगा में पवित्र स्नान के बाद नमामि गंगे और 137 सीईटीएफ प्रादेशिक सेना गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ मां गंगा की आरती उतारी।

दक्षिण भारत के तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से गंगा पुष्करम कुंभ (Ganga Pushkaram Kumbh) के लिए पधारे श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे की सफाई में भी हाथ बंटाया। मानसरोवर, क्षेमेश्वर, राजा और नारद घाट के गंगा तट पर इधर-उधर बिखरे कचरे और पॉलिथीन को कूड़ेदान तक पहुंचाने में भी मदद की। तेलुगु भाषा में लाउडस्पीकर से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गयी। राष्ट्रध्वज तिरंगा और ॐ लिखी पताका हाथों में लेकर सभी ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया। ‘सबका साथ हो गंगा साफ हो’ का गगनभेदी उद्घोष मानसरोवर घाट पर गूंज उठा। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गंगा टास्क फोर्स से सुबेदार शिवेंद सिंह ,लक्ष्मी रेड्डी, पार्वती देशमुख व सैकड़ों की संख्या में दक्षिण भारत से पधारे श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Comments are closed.