Varanasi: लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर शिक्षा मंत्रालय के तहत की गई रीडिंग लाउंज की स्थापना

देश में यह पहला रीडिंग लाउंज है जो की हवाई अड्डे स्थापित हुआ है।

2
22
Lal Bahadur Shastri Airport

वाराणसी (Varanasi) के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे (Lal Bahadur Shastri Airport) पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल बुक ट्रस्ट के सौजन्य से रीडिंग लाउंज की स्थापना की गई है। वही इस दौरान एयरपोर्ट पर रीडिंग लाउंज का उद्घाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

बता दे की एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri Airport) पर सुविधाओं के विस्तार के क्रम में यात्रियों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए। इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए, नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया की सोच को यहां पर उतारा गया है।

यात्रियों को उत्तम व्यवस्था के साथ निशुल्क साहित्य पढ़ने का मौका दिया जायेगा। हालांकि देश में यह पहला रीडिंग लाउंज है, जो की हवाई अड्डे स्थापित हुआ है। जिसमें आने वाले यात्रियों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.