वाराणसी (Varanasi) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात दी। आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी साल 2023 में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी नगरी आए।
जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले पब्लिक रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। बता दे कि, कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक इस रोपवे का निर्माण कराया जाएगा। 3.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे नेटवर्क में पांच स्टेशन का निर्माण होगा।
कैंट स्टेशन, विद्यापीठ, रथ यात्रा, गिरिजाघर और गोदौलिया में स्टेशन का निर्माण होगा। एचएएम मॉडल पर इस परियोजना को पूरा कराया जाएगा। यह परियोजना तीन वर्ष में पूरी होगी। इसमें 218 केबल कार लगाए जाएंगे। एक केबल कार में 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके शुरू होने से वाराणसी (Varanasi) के ट्रैफिक सिस्टसम को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, रोपवे प्रोजेक्ट से काशी के ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि, जो भी काशी आता है, एक नई ऊर्जा लेकर जाता है। उन्होंने कहा, रोडवेज से काशी का आकर्षण और बढ़ेगा। काशी में कई प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। गंगा के दोनों तरफ जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि, बनारस का लंगड़ा आम विदेश पहुंचने लगा है। काशी में स्मार्ट सिटी के तहत काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के सरकार गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। काशी में पर्यटकों को लेकर उन्होंने कहा कि हर माह 50 लाख लोग यहां आ रहे हैं। रोपवे से काशी के ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, साल 2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में भी पसीने छूट जाते थे, बैंकों से ऋण लेना तो गरीब परिवार सोच भी नहीं सकता था। आज गरीब से गरीब परिवार के पास भी जनधन बैंक खाता है। उसके हक का पैसा सरकारी मदद आज सीधे बैंक खाते में आती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “आज केंद्र में जो सरकार है, यूपी में जो सरकार है वो गरीब की चिंता करने वाली सरकार है। गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। आप लोग भले ही प्रधानमंत्री बोले, सरकार बोले लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है।”