Varanasi: डिजीटल की दुनियां ने जहाँ लोगों की राहें आसान की है तो वहीं इसी डिजीटल नेटवर्क ने कहीं न कहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाई है। आपको बता दें कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन साईबर ठगों के आंतक चरम पर है, वहीं पुलिस के लिए यह समस्या एक बड़ी चुनौती भी है। वहीं इससे निपटने के लिए वाराणसी की कमिश्नरी पुलिस ने जनता से सर्तक रहने को अपील की है।
बता दें कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन (Varanasi Police Commissioner Mutha Ashok Jain) ने साइबर ठगी से बचने के लिए जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी बैंक की डिटेल या ओटीपी ना शेयर करें। इसके अलावा कहा कि साईबर अपराधी अपनी आवाज बदलकर साइबर ठगी का काम तेजी से कर रहे है, तो लिहाजा आप लोग कोई अननोन नंबर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। साथ ही कहा कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए भी साइबर ठगी का काम हो रहा है, जिसपर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही ऐसे चेहरे को बेनाकाब किया जायेगा।