उत्तर प्रदेश: वाराणसी (Varanasi) के बुलानाला में पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी को लूटने की कोशिश करने वाली घटना का कमिश्नरेट पुलिस ने राजफाश किया है। क्राइम ब्रांच व कोतवाली थाने की पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी की फुटेज के जरिए हासिल हुई। इस संबंध में अंतरराज्यीतय गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह रही कि बदमाश पिस्टलनुमा लाइटर लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। इनके पास से तीन गाडियां, पिस्टालनुमा लाइटर व आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए।
वाराणसी (Varanasi) के कोतवाली थाना में पत्रकारवार्ता के दौरान डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने मीडिया के सामने बदमाशों को पेश किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी व सर्विलांस के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंच पायी। इनकी अन्य घटनाओं में संलिप्तता के बारे में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम शामिल थी। पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुलानाला के सर्राफा कारोबारी बल्लभ दास अग्रवाल के घर 21 नवंबर को दिनदहाडे दुस्साहसिक ढंग से लूट की वारदात होने से बच गई थी।
सीसीटीवी कैमरे में बाहर खडे बदमाशों के पास रिवाल्वर देख सर्राफा व्यापारी ने दरवाजा नहीं खोला था, जिससे उनकी कोशिश नाकाम हो गई थी। कानून व्यवस्था का धता बताते हुए बैखौफ बदमाश गलियों से पैदल होते हुए व्यापारी के मुख्य दरवाजे तक पहुंच गए थे। दरवाजे पर घंटी बजाई तो उसे खोलने से पहले व्यापपारी सीसीटीवी कैमरे में बाहर मौजूद बदमाशों को रिवाल्वार निकालते देख सहम गये। उधर, बदमाशों की निगाह सीसीटीवी कैमरे पर पडी तो वे उल्टे पांव भाग निकले। चारों बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे। इससे आशंका है कि उनमें पकडे जाने का डर समा गया और उन्होंंने भागना मुनासिब समझा। घटना के पांच घंटे बाद दो बजे ऊहापोह के बीच व्यापारी ने इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी।