उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस आयुक्त कमिश्नर द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आरएस गौतम पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत गुमशुदगी अनिल यादव की मर्डर में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
बता दे कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुए वैगनार कार में सवार 2 लोगों को लौटूबीर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने जूर्म स्वीकार करते हुए हत्या की बात बताई है। साथ ही पुलिस ने सुरेन्द्र यादव निवासी जयरामपुर (भदोही), अनीता यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर, थाना लंका के पास से हत्या में प्रयुक्त वाहन बैगनार बरामद की है।
इसके साथ ही घटना में अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामद की गयी है वही पकड़े गए अभियुक्तगण से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि, सुरेन्द्र यादव का मृतक की पत्नी अनीता यादव से नजदिकियां बढ़ गई थी। जिसके बाद मृतक अनिल यादव बीच में रोड़ा बनने लगा जिसे रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने योजना बनाई और एक साथ मिलकर षड़यंत्र रचा और शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर, उसे पिलाकर गमछे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को अलीनगर चन्दौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत सर्विस लेन के नाले में डाल दिया ।
Comments are closed.