वाराणसी के कचहरी में अपने ऊपर दर्ज मुकदमे की जानकारी के लिए पहुंचे गैंगस्टर को वाराणसी साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ANYDESK एप्प के माध्यम से मोबाइल हैक कर महिला के खाते से करीब 5 लाख रुपए निकालने के आरोप में गैंगस्टर संदीप गौंड को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए गैंगस्टर ने बताया कि वह धोखाधड़ी और हत्या के मामले में जेल जा चुका है। वही साइबर क्राइम की दुनिया में झारखंड साइबर ठग साथियों के साथ मिलाकर ठगी करने की बात स्वीकार किया।
वही पकड़े गए साइबर अपराधी के बारे में पुलिस ने बताया कि संदीप गौंड जो प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इसके ऊपर कई मामलों में मुकदमा दर्ज है और गैंस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। झारखंड के देवघर जेल में बंद होने के दौरान इसकी मुलाकात सायबर अपराधियों के साथ हुई। जिसके बाद यह गैंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देता था।
इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी, चुकी यह साइबर अपराधी है और अपने ठिकानों को बदलता रहता है। वाराणसी की साइबर थाने की पुलिस ने जौनपुर की एक पीड़ित द्वारा खाते से करीब 5 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले जांच के दौरान अपराधी हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा कुछ अपराधिक इतिहास बताया गया है और इसका क्या अपराधिक इतिहास है और इसके गैंग में कौन -कौन लोग है, इसकी जाँच – पड़ताल की जा रही है।