वाराणसी: पुलिस ने 41 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
20

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के मंडुवाडीह पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के ही लखनपुर से मालवाहक ऑटो पर लदा 202 पेटी नशीला कफ सिरप बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 41 लाख 80 हजार बतायी जा रही है।

इस दौरान मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लखनपुर के समीप अवैध नशीला कफ सिरप लेकर खड़े हैं। उसे वाराणसी दवा मार्केट में खपाने की योजना बना रहे है। इस जानकारी पर थाना प्रभारी ने मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार, उपनिरीक्षक पंकज पांडेय व पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी की और मालवाहक से नशीली कफ सिरप तथा मौजूद आरोपियों की निशानदेही पर कुल 202 पेटी अवैध नशीला कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं पुलिस तीनो अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।