वाराणसी: नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर फैली गंदगी को किया साफ

काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा 2525 किलोमीटर की अपनी यात्रा में भारत की 56 प्रतिशत आबादी को जीवन देती हैं।

0
18

यूपी के वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर बाढ़ के बाद फैली गंदगी को साफ किया। गंगा की अविरलता – निर्मलता व घाटों की स्वच्छता हेतु जनजागरण के तहत गंगा की तलहटी की सफाई की। गंगा आरती और स्वच्छता संकल्प के पश्चात सदस्यों ने इधर-उधर बिखरा कचरा समेट कर उसे कूड़ेदान में फेंका।

गंगा तलहटी और सतही जल पर तैर रही अनेकों प्रदूषण कारक वस्तुओं को निकाला। श्रमदान के दौरान सदस्य जोश में घोष कर रहे थे कि ‘आओ घर – घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं।’ ध्वनि विस्तारक यंत्र और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां के द्वारा घाट पर उपस्थित नागरिकों, पंडित, पुरोहितों, पूजन सामग्री विक्रेताओं, दुकानदारों एवं मल्लाह बंधुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।

काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा 2525 किलोमीटर की अपनी यात्रा में भारत की 56 प्रतिशत आबादी को जीवन देती हैं। गंगा सदियों से भारत को अपने निर्मल जल से सींच रही हैं। भारत की सिंचाई , पेयजल, तीर्थाटन एवं अन्य कई आवश्यकता की पूर्ति कर रही हैं। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश हम जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि जागरूकता ही सफलता की और उठने वाला पहला कदम होता है।