वाराणसी: बारिश कराने को लेकर मेंढक-मेंढकनी की कराई गई शादी

0
22

काशी के तमाम इलाकों में इस वक्त बेतहाशा गर्मी पड़ रही है और ऐसे में लोगों की हालत खराब होती हुई दिखाई दे रही है। लोग बस अब ऐसे में भगवान का सहारा ले रहे हैं और कुछ ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिससे इंद्रदेव को खुश होकर बारिश कर दें।

मेंढक-मेंढकनी की कराई गई शादी

वाराणसी में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान है। ऐसे में चिलचिलाती धूप उनको काफी परेशान करती हुई दिखाई दे रही है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पंखों और कूलर का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में इंद्रदेव को खुश करने के लिए काशी के लोगों ने एक अनोखा तरीका निकाला है। यहां रहने वाले कुछ लोगों ने मेंढक-मेंढकनी की शादी करा दी। पहाड़िया मंडी स्थित श्रीनगर कॉलोनी स्थित मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ मेंढक और मेढ़की की शादी करा कर इंद्र देवता को प्रसन्न करने की प्रार्थना की। लोगों का कहना है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर बारिश करनी हो तो मेंढक मेंढकी की शादी करने पर इंद्र देवता खुश हो जाते हैं। फिर उसके बाद बारिश होने लगती है।

विधि विधान के साथ मेंढक-मेंढकनी की कराई गई शादी

मेंढक-मेंढकनी की शादी कराए जाने के मामले में मंदिर की पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमने मेंढक-मेंढकनी की शादी कराई है क्योंकि यहां काफी भीषण गर्मी पड़ रही थी और इंद्रदेव हम लोगों से नाराज दिख रहे थे। माना जाता है कि इनकी शादी करने से इंद्रदेव खुश हो सकते हैं और झमाझम बारिश कर सकते हैं। दोनों की शादी कराई जाने के बाद दोनों को स्थानीय लोगों ने छोड़ दिया उनका कहना है कि अब उम्मीद है कि इंद्रदेव खुश हो जाएंगे और बारिश कर देंगे। क्योंकि जब तक बारिश नहीं होगी इस भीषण गर्मी से हम लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है।