वाराणसी: मकर संक्रांति पर बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की लम्बी कतार

त्योहार पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए घाट से लेकर मंदिर तक व्यवस्था की गई है। भोर से गंगा तटों पर श्रद्धालु पहुंच गए स्नान कर सूर्य को प्रणाम किया।

0
42

वाराणसी में मकर संक्रांति पर सोमवार को भोर से गंगा घाट पर स्नान करने वाले और बाबा के दरबार में दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ लगी रही। इससे पूरा गोदौलिया क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा पड़ा है। मंदिर तक लंबी कतार लगी रही। इससे पूरा मंदिर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा। त्योहार पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए घाट से लेकर मंदिर तक व्यवस्था की गई है। भोर से गंगा तटों पर श्रद्धालु पहुंच गए स्नान कर सूर्य को प्रणाम किया।

मकर संक्रांति पर सोमवार को काशी में भोर से ही लोग जुटने शुरू हो गए। सूर्यदेव ने सुबह 9:13 बजे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश किया। भद्राकाल सुबह 9:30 बजे तक रहा। इसलिए गंगा व सरोवरों आदि में स्नान व दान पुण्य का शुभ मुहूर्त 17 मिनट बाद यानी 9:31 बजे से शुरू हुआ। वहीं, कुछ लोगों ने रविवार को ही गंगा स्नान-दानकर मकर संक्रांति मनाया।

प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को करीब पांच लाख आस्थावानों ने काशी के गंगा घाटों पर स्नान किया। वहीं आज संक्रांति पर्व पर पुण्य लाभ कमाने वालों का आंकड़ा सात लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।