वाराणसी (Varanasi) में बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के लिए काशी का 23 वां विशाल भंडारा 1 जुलाई से श्रावण मास तक आधार शिविर चंदनबाड़ी में लगाया जायेगा। वही उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने दी है।
आपको बता दे कि चौक स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि 26 जून सेवादारों का जत्था जम्मू कश्मीर रवाना हो रहा है जोकि पूरे सावन माह करीब 47 दिनों तक चंदनवाड़ी में कैम्प लगाकर श्रद्धालु यात्रियों की अनवरत सेवा करेगा। वही पहले जत्थे द्वारा मौके पर पहुंचकर कैम्प लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अनुमान है कि इस बार चन्दन बाड़ी कश्मीर में पहले से तीन गुनी ज्यादा यात्रियों की भीड़ देखने को मिलेगी|