Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर (Varanasi) में दशाश्वमेध घाट पर गंगा माँ की आरती व पूजन किया जाता है। इसी क्रम में गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष प्रार्थना व आरती की गई। इस दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालुओ ने भी भारत माता के जयकारों के साथ खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ आरती देखने पहुंचे थे। 7 अर्चकों की ओर से मां गंगा की आरती उतारी गई। इस दौरान घाट पर 2100 दीप जलाए गए और भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।