Uttar Pradesh: वाराणसी (Varanasi) के कैंट थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। बता दें कि पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं चारो अभियुक्तों के पास से सोने के आभूषण सहित नगदी भी बरामद की गयी है।
इस दौरान एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अर्दली बाजार क्षेत्र के रहने वाले दुर्गेश सोनकर की माताजी के साथ 30 जुलाई को टप्पेबाजी की घटना हुई। घटना के बाद कैंट थाने में अभियोग पंजीकृत कर, तत्काल घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई। उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद और सिटी कमांड सेंटर की मदद से आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
वहीं पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। बता दें कि चारो आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। एक-दो महीने में वाराणसी (Varanasi) आते थे और घटना को अंजाम देकर वापस चले जाते थे, साथ ही टप्पेबाजी किए हुए आभूषण भी दिल्ली में ही बेच देते थे।