वाराणसी (Varanasi) के आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी स्थित पुराने कबाड़ टायर के गोदाम और लकड़ी के टाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी। कि कुछ ही क्षणों में सबकुछ जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
वाराणसी (Varanasi) के आदमपुर थाना अन्तर्गत भदऊचुंगी जीटी रोड पर स्थित एक टायर के गोदाम में आग लग गई। आग कुछ ही देर में बगल में स्थित लकड़ी के गोदाम तक फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने के बाद चेतगंज फायर स्टेशन से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
सुबह आठ बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक लाखों के टायर और लकड़ी समेत अन्य सामान जलकर राख बन चुके थे। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। भदऊचुंगी जीडी रोड पर दिल्ली में रहने वाले टायर कारोबारी किशोरी कुमार का गोदाम है। यहां पर रद्दी और पुराने टायरों को इकट्ठा किया जाता है। सुबह चार बजे के करीब गोदाम में अचानक से आग लग गई।
जब लोगों ने टायर गोदाम से उठती आग की लपटें देखीं तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे तब तक आग बगल में मौजूद आरा मशीन में भी फैल गई। वहां रखी लकड़िया धू-धू कर जलने लगी। चेतगंज फायर स्टेशन से मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और लकड़ी के आरा मशीन और टायर गोदाम में फैली आग पर काबू पाया गया।
Comments are closed.