Uttar Pradesh: वाराणसी (Varanasi) से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों की पहचान पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे और वापस घर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। एक्स पर सीएम के ऑफिसियल अकाउंट से पोस्ट में लिखा, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। महाराज जी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।”
आपको बता दें कि करखियांव के पास सुबह 4.30 बजे ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर हुई। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। मरने वालों में 2 परिवार के लोग हैं। जो अपने परिवार के किसी सदस्य की अस्थि विसर्जित करने वाराणसी (Varanasi) गए थे। लौटते समय वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर हादसा है। सभी मृतक पीलीभीत के रहने वाले थे। मृतकों में पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) और इनकी मां गंगा यादव हैं। रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32) की भी मौत हुई है। महेंद्र वर्मा के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28) की मौत हुई है। दामोदर का 3 साल का बेटा गंभीर घायल है। वहीं, माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव ने भी दम तोड़ा है। कार की हालत देखकर कहा जा सकता है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी क्योंकि उसके परखचे उड़ गए हैं। सभी शवों को मुश्किल से पुलिस ने कार से बाहर निकाला और मोर्चरी भेजवाया है। पुलिस परिजनों से संपर्क साध रही है।