वाराणसी जिलाधिकारी ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई ना होने पर लगाई फटकार

0
82
Varanasi District Magistrate

वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अवैध शराब के विरुद्ध कोई करवाई ना होने पर नाराजगी जताई और कहा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कारवाई कब करेंगे। कहा अबतक इसके प्रति कोई क्रिया क्यों नहीं हुई। उन्होंने अवैध शराब बेचने और बनाने वालो के खिलाफ अभियान चलाए। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को गलत तरीके से शराब बेचने के प्रति कोई करवाई ना होने पर फटकार लगाई तथा 107/16 की कारवाई में तेजी लाने का पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया।इसके साथ ही थाने में रोजाना रिपोर्ट देने की बात कही।डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर जो भी कारवाई किए जाने है,उसे चार – पांच दिनों के अंदर पूरा करे।

कारतूस जमा करने की रिपोर्ट पर भी रखे नजर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कारतूस जमा करने की भी रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों से मांगी।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकारी शस्त्र की दुकानों का भी निरीक्षण कर तथा रजिस्टर की भी जांच करे,वही इस बात को जोर देते हुए कहा की कई बार व्यक्ति शस्त्र जमा नहीं करते है और दुकानदारों से फर्जी रसीद प्राप्त कर लेते है।इसके बावजूद उन्होंने कहा की शस्त्र की दुकानों से रजिस्टर मिलान करने के दौरान यह भी सुनिश्चित कर ले कि फर्जी रसीद किसी भी दशा में जारी न होने पाए। कारतूस की भी गिनती की जाए की किसी भी दुकानदारों के द्वारा 1 साल में कितने कारतूस बेचे गए है तथा लिए गए है व ग्राहकों का नाम भी अवश्य मिलाएं यह ज़रूरी है।