वाराणसी: सावन के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। भक्त भोर से ही लाइन में लगकर बाबा के दर्शन-पूजन कर धन्य हो रहे हैं। हर-हर महादेव के उद्घोष से न सिर्फ बाबा धाम, बल्कि आदिविश्वेशवर की नगरी काशी गुंजायमान हो रही है। तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अमृत वर्षा श्रृंगार होगा। ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे व सावन सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट है। काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) कारिडोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही कमांडो तैनात किए गए हैं।
भोर मंगला आरती
भोर में मंगला आरती के साथ ही बाबा के दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा द्वार से भक्तों का प्रवेश बंद है, इसलिए भक्त गेट नंबर चार और एक से प्रवेश पा रहे हैं। भक्त बाबा का दूध और गंगा जल से अभिषेक कर रहे हैं। बाबा को प्रिय बेल पत्र अर्पित कर घर-परिवार व समाज के सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। बाबा के दर्शन-पूजन कर भक्त धन्य हो रहे हैं।
जौनपुर से आए अभिषेक पाल ने कहा कि तीन बजे भोर से ही लाइन में लगे हैं। प्रशासन की व्यवस्था काफी अच्छी है। भक्त ने कहा कि इस बार व्यवस्था काफी अच्छी है। बाबा का सही तरीके से दर्शन हुआ। उन्होंने बताया कि यहाँ से सुल्तानपुर जाएंगे। वहाँ से जल लेकर देवघर जाएंगे। डांडी से आए मनोज कुमार पाल ने कहा कि वह चार घंटे से लाइन में लगे थे। बहुत भीड़ है। बाबा का दर्शन कर यही आशीर्वाद मांगा कि माता-पिता व समाज की सेवा करने की शक्ति उन्हें मिलती रहे। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को नाकाफी बताया। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलेगा। बाबा धाम में कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं।