वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

पीएम मोदी के आगमन से पूर्व वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम।

0
16
Deputy CM Keshav Prasad Maurya

वाराणसी: कल पीएम मोदी वाराणसी जाने वाले है। उनके वाराणसी जाने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) वाजिदपुर में पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण करने सर्किट हाउस पहुंचे है। डिप्टी सीएम को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

आपको बता दें कि सर्किट हाउस में पीएम मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) बैठक करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे बाबा विश्वनाथ की नगरी में आने का अवसर मिला है। 7 जुलाई को पीएम मोदी के पूर्वांचल दौरे का हम लोग उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी वाराणसी के लिए सौगात की बरसात लेकर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह पीएम मोदी के आगमन को लेकर आज बैठक भी करेंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम मोदी का कार्यक्रम गरीब कल्याण से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। 12 जुलाई को विपक्ष की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम बोले कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हमारी सरकार बनेगी। 2014 और 2019 से भी ज्यादा मतों से इस बार एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेंगी।