विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S. Jaishankar) की अध्यक्षता में वाराणसी के टीएफसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अपने संबोधन में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री ने कहा कि, महामारी से लेकर आपूर्ति श्रृंखला बाधा तक, संघर्ष के प्रभाव से लेकर जलवायु से जुड़ी घटनाओं तक दुनिया आज अभूतपूर्व एवं विविध संकटों का सामना कर रही है। हमारा युग दिन प्रतिदिन अधिक परिवर्तनशील और अनिश्चित होता जा रहा है।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, आपूर्ति श्रृंखला में बाधा, कर्ज संकट, ऊर्जा, खाद्य एवं उर्वरक सुरक्षा संबंधी दबाव के मद्देनजर वैश्विक आर्थिक सुधार की संभावना धीमी बनी हुई है। ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुटता के साथ वैश्विक पहल की जरूरत है। बता दें कि, विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने विकास मंत्रियों की बैठक के बाद बांग्लादेश, सिंगापुर, ब्रिटेन और फ्रांस के समकक्षों व प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।