वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के पश्चात अपने पहले कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए कटिंग मेमोरियल ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद काशी में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट से लेकर कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक भव्य स्वागत किया जा रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्टॉल का अवलोकन कर लाभार्थियों से बात करेंगे। वही पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा के पश्चात देर शाम नमो घाट पर आयोजित काशी -तमिल संगम कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे। वही करीब 2 घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम के लिए BLW गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार 18 दिसंबर को वाराणसी के उमरहां में बने स्वर्वेद मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पीएम मंदिर परिसर का अवलोकन कर वहां आए संत, महात्मा और अनुयायियों को संबोधित करेंगे। मंदिर के पश्चात पीएम मोदी वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा में जनसभा में पहुंचे। जनसभा स्थल पर खिलाड़ियों से वार्ता और कुछ स्टॉल का अवलोकन के बाद मंच पर जाएंगे। पीएम मोदी जनसभा स्थल से पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा काफी अहम होने वाला है।