Varanasi: बाबा विश्वनाथ के प्रसाद को डाक विभाग देश के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाने का काम कर रहा है। सावन की शुरुआत के साथ ही अब इसका ऑर्डर आना भी शुरू हो गया है। यह जानकारी वाराणसी (Varanasi) परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट और भारतीय डाक विभाग के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत भगवान के प्रसाद भेजे जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि रोजाना दर्जनों ऑर्डर आने लगे हैं। देश के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति को महज 251 रुपए का इलेक्ट्रानिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (Varanasi) (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा।
उन्होंने बताया कि सूखा प्रसाद है, इसलिए खराब होने की संभावनाएं कम हैं। बाबजूद इसके बरसात का मौसम होने के कारण डाक विभाग ऐसी पैकिंग कर रहा है, ताकि प्रसाद श्रद्धालुओं तक बिल्कुल सुरक्षित पहुंचे। डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिले। इसके लिए उन्हें ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल है।