जी-20 में मेहमानों की अगवानी के लिए वाराणसी एयरपोर्ट भी हुआ पूरी तरह से तैयार

0
27

जी-20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जी-20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित है। वाराणसी में होने वाली जी-20 की बैठकों के लिए जहां पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, वहीं पर वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi airport) को भी साज सज्जा के साथ-साथ आकर्षक रूप दिया जा रहा है। जिससे कि काशी आने वाले मेहमानों को यहां के पुरातन संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकता का भी संगम देखने को मिले। इसके बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट (Varanasi airport) निदेशिका आर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी का लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी जी 20 के मेहमानों के लिए पूरी तरीके से तैयार  है। आने वाले मेहमानों को एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से स्वागत के साथ-साथ उनके लिए अलग से आने और जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बकायदा g20 लाउंज का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा पार्किंग और अन्य सुविधाओं को भी बेहतर किया गया है जिससे कि इन मेहमानों को एक अलग ही नया अंदाज काशी में मिले। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर पूरे कोविड-प्रोटोकाल का भी पालन किया जा रहा है।