यूपी के वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित एक पुस्तक की दुकान में भीषण आग लग गयी। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग कैसे लगी यह जानकारी किसी को नही है। वहीं फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे है।
बता दें कि अचानक दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया। वहीं इसकी सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे कि आग इतनी विकराल थी कि अगल-बगल के कई मकान को भी चपेट में ले लिया।
वहीं दुकानदार की माने तो दुकान के अंदर 60 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड बचाव की टीम मौके पर मौजूद होकर बड़ी घटना होने से बचा लिया। वहीं स्थानीयों की माने तो अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि यह आग सार्ट सर्किट से लगी है या किस और चीज से लगी है। आपको बता दें कि कृष्णा बुक एजेंसी नामक दुकान का गोदाम है और इसमें काफी मात्रा में किताब रखी हुई थी।