वाराणसी: गंगा में डूबने से एक 12 साल के बच्ची की मौत

एनडीआरएफ की टीम ने करीब 4 घंटे के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
16

वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा में डूबने से एक 12 साल के बच्ची की मौत हो गई। वो अपनी बहन के साथ गंगा नहाने आई थी। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 4 घंटे के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाराणसी के सराय नंदन खोजवा की रहने वाली सलोनी प्रजापति (12) अपनी बहन सुनैना (16) के साथ गंगा नहाने के लिए  सुबह आई थी। अस्सी घाट पर दोनों बहनें नहा रही थी। नाविकों ने उन्हे गहरे पानी में न जाने के लिए कहा लेकिन वो नहीं मानीं। दोनों बहने अस्सी घाट पर उस तरफ चली गईं जहां लोगों की आवाजाही कम थी। बड़ी बहन किनारे नहा रही थी जबकि सलोनी गहरे पानी की तरफ चली गई।

वही डूबने पर उसने आवाज लगाई लेकिन उसकी बहन उसे बचा नहीं सकी। जब वो डूब गई तो बड़ी बहन ने आवाज देकर लोगों को बुलाया। कई नाविक और अन्य लोग वहां पहुंचे लेकिन उसे निकाला नहीं जा सकी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी एनडीआरएफ को दी। मौके पर एनडीआरएफ और गोताखोरों की दो-दो टीमें पहुंचीं। करीब 4 घंटे तक तलाश की जाती रही। लेकिन बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। आखिरकार 10.30 बजे शव को बाहर निकाला जा सका।इधर घटना की जानकारी पुलिस ने घर वालों को दी। मौके पर दोनों बच्चियों के पिता और भाई पहुंचे है।